आरएसएस से संबंधित एक संगठन अगस्त से किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं को ‘नेकनीयत’ बनाने के लिए एक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करेगा। रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी (आरएमपी) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में उत्तान स्थित अपने परिसर में नेतृत्व, राजनीति और शासन पर नौ माह के आवासीय पाठ्यक्रम का संचालन करेगी। आरएमपी के एक प्रशासक ने कहा कि स्रातक डिग्री वाला कोई भी व्यक्ति –नेता, लोक सेवक, पत्रकार या अन्य पेशे में जाने का आकांक्षी- इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर सकता है। संस्थान 40 छात्रों के बैच से पाठ्यक्रम की शुरुआत करेगा। इसके लिए ढाई लाख रूपये की फीस रखी गयी है।
JANSATTA