आदरणीय रामभाऊ म्हाळगी प्रबोधिनी के सभी संचालक एवं पदाधिकारी गण तथा आत्मिय सहयोगी बंधु। रामभाऊ म्हाळगी प्रबोधिनी द्वारा आयोजित स्वीय सहाय्यक प्रबंधन प्रशिक्षण 3 दिवसीयवर्ग का समापन हुआ। सभी सहाय्यक बंधु इसका सम्पूर्ण बोध लेकर अपने कार्यक्षेत्र में विस्तार रुप से कार्य करेंगे इसकी आशा करता हूं। सत्र के प्रारंभिक तौर पर मा. विनय जी ने काफ़ी महत्वपूर्ण शब्दसुमन सेअपनी वाणीसे हमे संबोधित किया।वर्ग के सभी सत्र महत्वपूर्ण परिपक्व तथा प्रेरणादायी थे। आधुनिक से अत्याधुनिक तंत्र का प्रयोग इस कार्यशाला का महत्वपूर्ण अंग था। सहाय्यक का काम अपने सांसद तथा कार्यक्षेत्र में शिथिलतापुर्वक कैसा होना चाहिए इसका उदाहरण द्वारा सभी सत्रों में मा. वक्ता की ओर से मार्गदर्शन हुआ। इस अत्यंत महत्वपूर्ण प्रशिक्षण वर्ग का मनःपूर्वक अभिनंदन करता हूं और भविष्य में अपेक्षा करता हूं कि प्रबोधिनी द्वारा अपनी विचारधारा प्रेरित बन्धु गण के लिए इस प्रकार के वर्ग निरंतर स्वरूप चलते रहेंगे